भारतीय कुश्ती महासंघ ने मंगलवार को अंडर 15 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप रद्द कर दी चूंकि यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने सभी सदस्यों को सारे घरेलू टूर्नामेंट रद्द करने के लिये कहा है। इसके साथ ही सारे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी 30 जून तक रद्द हो गए हैं । युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने घोषणा की है कि टोक्यो ओलंपिक के बाकी क्वालीफायर 2021 में उसी दौरान होंगे जब 2020 में होने वाले थे।
Wrestling News: UWW decides to organize all Olympic Qualifiers in 2021, all events postponed till 1st July
Read full news: https://t.co/CIaLghOFYU#कुश्ती #kushti #WrestlingTV #wrestling #wrestlingtvindia #wrestlinglive #wrestling2020 #Dangalkadum?
— wrestlingtv ?? (@wrestlingtvIND) April 7, 2020
ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिये दो क्वालीफाइंग टूर्नामेंट एशियाई और विश्व कुश्ती होने हैं । भारत ने चार वर्ग में कोटा हासिल कर लिया है जिनमें बजरंग पूनिया (65 किलो), रवि दहिया (57 किलो), दीपक पूनिया (86 किलो) और विनेश फोगाट (53 किलो) शामिल हैं ।
यह भी पढ़ें : ओलंपिक में भाग लेने से अधिक कठिन होगा इंतजार करना : विनेश फोगाट