Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

जीएस लक्ष्मी महिला टी20 विश्व कप में पहली महिला रेफरी बनेंगी, रचेंगी इतिहास

जीएस लक्ष्मी महिला टी20 विश्व कप में पहली महिला रेफरी बनेंगी, रचेंगी इतिहास
X
By

Ankit Pasbola

Updated: 8 May 2022 6:08 AM GMT

आस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में आईसीसी अंपायरों की सूची में नितिन मेनन अकेले भारतीय है, जबकि मैच अधिकारियों में रिकार्ड छह महिलाओं को जगह मिली है। भारत की जीएस लक्ष्मी विश्व कप में पहली भारतीय महिला मैच रैफरी होंगी। लौरेन एजेनबैग, किम काटन, क्लेयर पोलोसाक, सू रेडफर्न और जैकलीन विलियम्स इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में महिला अंपायर होंगी। आईसीसी मैच रेफरियों के पैनल में क्रिस ब्रॉड सबसे अनुभवी रेफरी होंगे।

विलियम्स और शॉन जार्ज 21 फरवरी को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच में अंपायरिंग करेंगे। पिछले साल पुरूषों के वनडे मैच में पहली महिला अंपायर बनी पोलोसाक और मेनन पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज और पहली बार खेल रहे थाईलैंड के बीच 22 फरवरी को होने वाले मैच में अंपायर होंगी। लक्ष्मी इस मैच में रैफरी होंगी जो दो महीने पहले पुरूषों के वनडे में पहली महिला मैच रैफरी बनी थी। आईसीसी अंपायरों और रैफरियों के सीनियर मैनेजर एड्रियन ग्रिफिथ ने कहा, "एक ही टूर्नामेंट में इतने सारे महिला मैच अधिकारी पहली बार है। यह उनकी मेहनत और लगन का नतीजा है कि वे इस स्तर तक पहुंची।"

यह भी पढ़ें: जीएस लक्ष्मी पुरुषों के वनडे मैच में पहली महिला रेफरी बनेंगी

टूर्नामेंट में आईसीसी मैच रैफरियों की पैनल के सदस्य क्रिस ब्राड सबसे सीनियर मैच अधिकारी होंगे। अन्य अंपायरों में ग्रेगरी ब्रेथवेट, क्रिस ब्राउन, अहसान रजा, लैंगटोन रूसेरे और एलेक्स वार्फ शामिल है।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिये मैच अधिकारियों की सूची इस प्रकार से है:

मैच रैफरी : स्टीव बर्नार्ड, क्रिस ब्रॉड और जीएस लक्ष्मी।

अंपायर : लौरेन एजेनबैग, ग्रेगरी ब्रेथवेट, क्रिस ब्राउन, किम काटन, शॉन जार्ज, नितिन मेनन, क्लेयर पोलोसाक, अहसान रजा, सू रेडफर्न, लैंगटन रूसेरे, एलेक्स वार्फ और जैकलीन विलियम्स।

Next Story
Share it