Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप: सातवें दिन भारत के सभी मुक़ाबलों का पूरा कार्यक्रम, सुशील कुमार पर रहेगी नज़र

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप: सातवें दिन भारत के सभी मुक़ाबलों का पूरा कार्यक्रम, सुशील कुमार पर रहेगी नज़र
X
By

Syed Hussain

Published: 19 Sep 2019 5:38 PM GMT

कज़ाख़स्तान में हो रहे वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का छठा दिन भारत के लिए मिला जुला रहा था, जिसका अंत बजरंग पूनिया के विवादास्पद मैच ने नाटकिय अंदाज़ में किया। अब सभी की नज़रें शुक्रवार पर हैं जहां भारत के कई दिग्गज पहलवानों की चुनौती होगी।

क्या ख़राब अंपायरिंग की वजह से बजरंग पूनिया स्वर्ण पदक से चूक गए ?

इनमें सबसे बड़ा नाम है सालों बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर रहे सुशील कुमार का, भारत को दो बार ओलंपिक पदक दिलाने वाले सुशील कुमार 74 किग्रा वर्ग में एक बार फिर मैट पर नज़र आएंगे।

66 किग्रा वर्ग में 2010 मॉस्को वर्ल्ड चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं सुशील कुमार

सुशील कुमार की टक्कर क्वालिफ़िकेशन राउंड में मैट बी पर अज़ेरबाइजान के पहलवान ख़ादज़ीमुराद गधीज़ेव से होगी। भारत के इस दिग्गज पहलवान ने 2010 में खेले गए मॉस्को वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, हालांकि तब सुशील 66 किग्रा वर्ग में खेल रहे थे। सुशील उसी इतिहास को 74 किग्रा वर्ग में भी दोहराना चाहेंगे।

https://twitter.com/TheBridge_Hindi/status/1174736201850318848?s=20

इसके अलावा 70 किग्रा वर्ग में भारत की एक और चुनौती होगी करण के ऊपर, जिनका मुक़ाबला उज़बेकिस्तान के पहलवान इख़्तियोर नवरुज़ोव के ख़िलाफ़ होगा। ये मुक़ाबला भी मैट बी पर खेला जाएगा, जबकि 92 किग्रा में भारत के पहलवान परवीन का सामना मैट बी पर ही दक्षिण कोरिया के चांगजे सुई के साथ होगा। 125 किग्रा वर्ग में भारत के सुमित मलिक मैट बी पर हंगरी के डैनिएल लिगेटी के ख़िलाफ़ उतरेंगे। सुमित कॉमनवेल्थ गेम्स में पिछले साल के गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं, लिहाज़ा उनसे भारतीय फ़ैंस को उम्मीदें रहेंगी।

जानिए कैसा रहा था भारत के लिए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गुरुवार ?

भारत की इन 4 चुनौतियों के बाद शाम में 65 किग्रा वर्ग में बजरंग पूनिया और 57 किग्रा वर्ग में रवि कुमार कांस्य पदक मुक़ाबले के लिए मैट पर उतरेंगे। इनका मुक़ाबला किससे होगा इसका फ़ैसला इनके इनके वर्ग श्रेणियों के रेपेचेज राउंड के मुक़ाबलों के बाद पता चलेगा।

Next Story
Share it