Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

क्या इस बार मिताली राज को मिलेगा टी 20 टीम में मौका?

क्या इस बार मिताली राज को मिलेगा टी 20 टीम में मौका?
X
By

P. Divya Rao

Updated: 11 April 2022 8:35 AM GMT

पिछले बार के विवादास्पद हादसे के बाद 36-वर्षीय मिताली को शायद इस बार टी 20 टीम में जगह ना मिले| दरअसल पिछले बाद मिताली को बिना बातये सेमीफइनल्स खेलने से रोक दिया गया था जिसेक बाद यह सवाल खड़ा होने लगा था कि क्या उनको छोटे फॉर्मेट में सेल्क्ट किया जाएगा या नहीं| पर अब मिताली का बयान आया है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 खेलने के लिए उपलब्ध है पर यह हो सकता है कि वह एक ऑब्वियस चॉइस ना हों|

समिति ने यह क्लियर कर दिया है कि पहले कि तरह मिताली एक आटोमेटिक चॉइस नहीं होंगी क्यूंकि अगले साल के वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए , युवा खिलाड़ियों को जगह देने कि ज़रूरत है| टीम को तैयार करने के लिए समिति यह सोच सकती है कि अभी कॉम्बिनेशंस को चांस देना ज़्यादा महत्वपूर्ण है|

मिताली अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर है

सेलक्टर्स मुंबई में 5 सितम्बर को मिलेंगे ओर वह सूरत ओर बरोडा में होने वाले टी 20 अंतराष्ट्रीय टीम का सिलेक्शन करेंगे|

PTI को दिए इंटरव्यू में मिताली ने कहा "मैं टी 20 खेलने के लिए तैयार पर अभी टी 20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रही हूँ| मैं कोशिश करती हु कि एक एक सीरीज कर के आगे बढूं|"

BCCI के ऑफिसियल ने कहा " मिताली भारतीय क्रिकेट कि बड़ी हस्ती हैं पर उनको अपने टी 20 करियर के बारे में जल्द सोचना पड़ेगा. अब हम कुछ युवा खिलाड़ियों को लाना चाहते हैं जसिके लिए मिताली के प्लान्स जानना ज़रूरी है| अब मिताली आटोमेटिक सेलक्शन के क्राइटेरिया से बाहर हैं|"

वन डे में भले ही टीम इंडिया का प्रदर्शन औसत रहा हो पर टी 20 में टीम बिलकुल अच्छा नहीं कर रही हैं| साउथ अफ्रीका के बाद वेस्ट इंडीज दौरा है जिसकी वजह अब एक्सपेरिमेंट करने का टाइम भी कम बचा है|

मिताली ने टी 20 में हो रही दिक्कत के बारे में ज़िक्र किया ओर बताया " शार्ट फॉर्मेट में पावर हिटिंग का खेल होता है| पर हम ओर टीमों कि बराबरी नहीं कर सकते तो थोड़ी स्ट्रैटर्जी बदलने कि ज़रूरत है| पावर हिटिंग के आलावा स्मार्ट प्ले भी करना होगा| बैंगलोर ट्रेनिंग कैंप के बाद आपको लड़कियों में फर्क खुद नज़र आएगा|

इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 से अचानक निकले जाने के बाद, मिताली के करियर को ले कर कुछ समय से काफी अटकलें लगायी जा रहीं है|

Next Story
Share it