क्रिकेट
WI vs IND, दूसरा टी20: भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त
प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई दीप्ति शर्मा ने चार विकेट झटके जबकि युवा शेफाली वर्मा ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली
ग्रॉस आइलेट में खेले गये दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 103/7 का मामूली स्कोर बनाया, जिसे भारत ने बिना विकेट खोये 11वें ओवर में हासिल किया। प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई दीप्ति शर्मा ने चार विकेट झटके जबकि युवा शेफाली वर्मा ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली।
इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कैरिबियाई टीम को पहला झटका चौथे ओवर में 14 के स्कोर पर लगा जब सलामी बल्लेबाज स्टेकि किंग 7 रन बनाकर शिखा पांडे का शिकार बनीं। अगली बल्लेबाज शेमैन कैम्पबेल बिना खाता खोले 15 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। हालाँकि हेली मैथ्यूज़ (23) और छेडीन नेशन (32) ने टीम को संभालने का असफल प्रयास किया। भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मेजबान बल्लेबाज बेबस नजर आये। छेडीन नेशन, नताशा मैक्लीन और हेली मैथ्यूज़ को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वेस्टइंडीज ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवरों में 103/7 का स्कोर बनाया।
WI vs IND, पहला टी20: भारत ने वेस्टइंडीज को 84 रनों से हराया
छोटे लक्ष्य के जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। युवा शेफाली वर्मा ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपना लगातार दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। शेफाली ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें अपनी जोड़ीदार स्मृति मंधाना का अच्छा साथ मिला जिन्होंने कुछ संभलकर बल्लेबाजी की। स्मृति ने 4 चौकों की मदद से 28 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम ने बिना विकेट खोये 11वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज : 103/7 (20 ओवर)
भारत : 104/0 (10.3 ओवर)