क्रिकेट
WI vs IND, पांचवा टी20: भारत ने वेस्टइंडीज को 61 रनों से हराया, 5-0 से जीती सीरीज
प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गये पांचवे और अंतिम टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 61 रनों से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम की। पहले खेलते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 134 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में कैरिबियाई टीम 73/7 का स्कोर ही बना सकी। वेदा कृष्णमूर्ति को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नियमित कप्तान मनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना ने टीम की कमान संभाली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही और टीम को 17 के स्कोर पर दो झटके लग गये। इस दौरान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गये। मुश्किल परिस्थितियों में आये वेदा कृष्णमूर्ति और जेमिमाह रोड्रिगेज ने जमकर बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर सौ के पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। भारत का तीसरा विकेट पारी के अंतिम ओवर में रोड्रिगेज के रूप में गिरा। वेदा कृष्णमूर्ति ने 48 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी खेली दूसरी तरफ रोड्रिगेज ने 56 गेंदों में 50 रन बनाये।
मेजबान टीम पूरी सीरीज में दबाव में नजर आये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही और उन्होंने पारी के चौथे ओवर में अपने दो विकेट खो दिये। इस दौरान नताशा मैक्लीन (9) और छेडन नेशन(0) आउट हुए। इसके बाद भी वेस्टइंडीज के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। हालाँकि, सलामी बल्लेबाज कैशोना नाईट ने एक छोर संभाले रखा। वेस्टइंडीज ने धीमी गति से बल्लेबाजी की और 20 ओवरों के बाद सिर्फ 73/7 का स्कोर ही बना सकी। कैशोना नाईट (22) और शेमैन कैम्पबेल (19) को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत की ओर से अनुजा पाटिल ने 3 ओवरों में 3 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 134/3 (20 ओवर)
वेस्टइंडीज: 73/7 (20 ओवर)