Begin typing your search above and press return to search.

X
By
Ankit Pasbola
Updated: 13 April 2022 8:37 PM GMTभारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने रविवार को कहा कि उनके बल्लेबाजी दृष्टिकोण के पीछे असली प्रेरणा रामायण के अंगद थे। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने अंगद से बल्लेबाजी की प्रेरणा ली, जिन्होंने विरोधियो के सामने अपना पैर जमा दिया था, जिसे कोई भी हिला नहीं सका था।
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने ट्विटर पर अंगद की एक तस्वीर साझा की और लिखा, "तो यहां पर मैंने अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा ली है। पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।"
जब सहवाग पैर जमा देते थे तब...
रामायण की एक घटना में बाली पुत्र अंगद रावण के दरबार में अपना पैर जमा देते हैं और विरोधियो को उसे हिलाने की चुनौती देते हैं। एक से बढ़कर एक बड़े ताकतवर विरोधी उनके पैर को टस से मस नहीं कर पाते हैं। कुछ इसी अंदाज में जब वीरेंदर सहवाग क्रीज में अपना पैर जमा देते थे, तब लम्बी पारी खेलकर ही लौटते थे। यही कारण है उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक और एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है। उनके आंकड़े उनकी प्रतिभा की कहानी बयां करते हैं।
सहवाग का अंतरराष्ट्रीय करियर:
दायें हाथ के बल्लेबाज सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले और 8586 रन अपने नाम किये। इस बीच उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक अपने नाम किये। दूसरी तरफ उन्होंने 251 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और इस बीच 8273 रन बनाये, जिसमें उनके नाम 15 शतक और 38 अर्धशतक है। इसके अलावा सहवाग ने 19 टी20 मैचों में 394 रन भी बनाये हैं।
Next Story