कुश्ती
राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप: विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने जीता गोल्ड
जालंधर में खेली जा रही राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय रेसलर साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। शनिवार को खेले गये 62 किग्रा भारवर्ग के खिताबी मुकाबले में साक्षी मलिक ने हरियाणा की राधिका को 4-2 से शिकस्त दी। दूसरी तरफ विनेश फोगाट ने 55 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में हरियाणा की ही अंजू को 7-3 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यह विनेश का लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है। आपको बता दें कि विनेश फोगाट और साक्षी मलिक इस प्रतियोगिता में रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
इसके अलावा 76 किग्रा भारवर्ग में पंजाब की गुरशरण कौर ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने फाइनल में हरियाणा की पूजा को 4-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि गुरशरण कौर राष्ट्रीय कुश्ती में छह साल के बाद वापसी कर रही हैं। हरियाणा की अन्य पहलवान अनीता श्योराण का प्रदर्शन भी शानदार रहा जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता रेलवे की दिव्या काकराण को 68 किग्रा भारवर्ग में पराजित कर दिया। पैंतीस वर्षीय अनीता ने पिछले साल 65 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।