ताजा खबर
दिनभर के सभी खेलों की प्रमुख खबरें- 16 जनवरी 2020
ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य दौर की ओर बढ़े प्रजनेश गुणेश्वरन, जीता अपना दूसरा मैच
साल के पहले ग्रेंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफायर मुकाबले में प्रजनेश गुणेश्वरन ने अपना दूसरे दौर का मैच जीत लिया है। भारत के शीर्ष वरीय एकल खिलाड़ी प्रजनेश ने अपने दूसरे मुकाबले में जर्मनी के यानिक हंफमैन को 1-6, 6-2, 6-1 से हरा दिया। इसके साथ ही प्रजनेश ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य दौर में अपनी जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर हैं।
भारतीय कुश्ती महासंघ ने आठ महिला रेसलरों को किया निलंबित
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने महिला पहलवानों पर सख्त कार्यवाई की है। उन्होंने आठ महिला पहलवानों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन पर यह कार्यवाई लापरवाही के कारण की गई है। दरअसल आठ महिला पहलवानों ने लखनऊ में नेशनल कैंप में हिस्सा नहीं लिया जिसकी प्रतिक्रिया में कुश्ती महासंघ की अनुशासन समिति ने उन्हें एक साल के लिये निलंबित कर दिया है। निलंबित हुई पहलवान हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र और रेलवे की हैं।
होबार्ट इंटरनेशनल: सानिया मिर्जा-नादिया किचेनोक की जोड़ी ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने होबार्ट इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। महिलाओं के युगल मुकाबले में उन्होंने अपनी यूक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर अमेरिका की वन्या किंग और क्रिस्टीना मकाले की जोड़ी को 6-2, 4-6, 10-6 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स: महाराष्ट्र की साइक्लिस्ट पूजा दनोले ने जीते चार गोल्ड
महाराष्ट्र की युवा साइक्लिस्ट पूजा दनोले ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पांच पदक हासिल किये। उन्होंने पांच स्पर्धाओं में हिस्सा लिया चार में स्वर्ण जबकि एक स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। कोल्हापुर की 16 वर्षीय पूजा दनोले ने 5 किमी स्क्रैच दौड़, 2000 मीटर इंडिविजुअल परसूट, इंडिविजुअल टाइम ट्रायल रोड और इंडिविजुअल रोड रेस पर अपनी छाप छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व बनाके रखा।
इंडोनेशिया मास्टर्स: पीवी सिंधु दूसरे दौर में हारकर बाहर, भारत की चुनौती समाप्त
जकार्ता में खेले जा रहे इंडोनेशिया मास्टर्स में पीवी सिंधु दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। इसके साथ ही इंडोनेशिया मास्टर्स में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। भारतीय स्टार शटलर सिंधु को जापान की सयाका ताकाहाशी ने तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-16, 16-21, 19-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।