क्रिकेट
मांकडिंग नियमों को लेकर स्मृति मंधाना का मजेदार बयान, गेंदबाज पहले दे चेतावनी
भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बुधवार को कहा कि नियम गेंदबाजों को 'मांकडिंग' की स्वीकृति देते हैं लेकिन आउट करने से पहले बल्लेबाज को चेताया जा सकता है। आउट करने के इस तरीके को लेकर बहस फिर शुरू हो गई जब इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट ने आस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी20 विश्व कप के दौरान ग्रुप चरण के मैच के अहम समय दक्षिण अफ्रीका की सुने लुस को 'मांकडिंग' से आउट नहीं करने का फैसला किया।
मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के भारत के अहम मुकाबले से पूर्व कहा, ''मुझे लगता है कि यह खेल का नियम है कि आप बल्लेबाज को आउट कर सकते हो। लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अच्छा है कि एक बार या दो बार चेतावनी दी जाए।'' उन्होंने कहा, ''बल्लेबाज के रूप में अगर मैं ऐसा जारी रखती हूं तो तीसरी बार मुझे लगता है कि गेंदबाज को मुझे आउट करने का अधिकार है।