ताजा खबर
अंडर 16 स्नूकर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीता पदक, पिता को किया समर्पित
शनिवार को रूस में हुए IBSF अंडर - 16 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में चंडीगढ़ के रणवीर दुग्गल ने कांस्य पदक जीत कर भारत का नाम रोशन किया| पदक जीतने के बाद वह खुद के आँसू को रोक नहीं पाए और उनकी माँ जसविंदर कौर के गले लग गए| भले ही वह सेमीफइनल्स में अंटोनी कोलवेस्की से 1 - 4 से हार गए हों पर यह पहली बार है कि चंडीगढ़ के किसी जूनियर खिलाड़ी ने यह मुकाम हासिल किया है
दरअसल करीब 4 साल पहले रनवीर के पिताजी, संदीप दुग्गल, जो खुद भी एक नेशनल चैम्पियन रह चुके हैं, उनका देंहात हो गया था| इसलिए रणवीर ने अपनी ये जीत पिता को समर्पित कर दी।
" मैं और मेरी फॅमिली बहुत खुश है| मेरे पापा हमेशा से चाहते थे कि मैं भारत के लिए पदक जीतूं| जब मैंने मेडल जीता तो मेरी माँ ने भारत का झंडा ऊँचा किया और मैं भावुक हो गया| एक साथ हमने उस समय पापा को याद किया| मुझे यकीन है कि वह मुझे देख रहे होंगे और गर्वान्वित महसूस कर रहे होंगे| अगर वो ज़िंदा होते, तो यह उनकी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी ख़ुशी होती|" - रणवीर दुग्गल, स्नूकर खिलाड़ी
नौवीं कक्षा में पढ़ रहे रणवीर केवल 6 साल की उम्र में नेशनल पूल चैम्पियनशिप में खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए थे| बाद में 2011 वह चंडीगढ़ के जूनियर और सब जूनियर चैम्पियन भी बने|
इस वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में रणवीर ने केवल एक फ्रेम में हार कर बाकी सभी फ्रेम में जीत हासिल करी| आयरलैंड के जैक न्यूमैन को 3 - 0 से हरा कर आगे बढ़े और आयरलैंड के ही लियॉन करवले को 4 - 0 से हरा कर सेमीफइनल्स में जगह बनाई|
"रूस में सबसे बड़ी दिक्कत मौसम की होती है| भले ही हम इंडोर खेल रहे हों पर ज़्यादातर टाइम बाहर रहते हैं, जिसके कारण हमें एडजस्ट करने में दिक्कत होती है| पर मैं लीग के टॉप में में था तो वह मेरे कॉन्फिडेंस के लिए अच्छा था|"