Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

COVID-19 :चेतेश्वर पुजारा का ग्लूस्टरशर के साथ करार हुआ रद्द

COVID-19 :चेतेश्वर पुजारा का ग्लूस्टरशर के साथ करार हुआ रद्द
X
By

Press Trust of India

Updated: 15 April 2022 7:57 AM GMT

भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का ग्लूस्टरशर के साथ काउंटी चैम्पियनशिप के पहले छह मैचों के लिये करार कोविड-19 महामारी के कारण रद्द हो गया। बत्तीस साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने 77 टेस्ट में 48.66 के औसत से 5840 रन बनाये हैं, उन्हें क्लब के पहले छह काउंटी चैम्पियनशिप मैचों में खेलना था। हालांकि ग्लूस्टरशर ने गुरूवार को कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट को देखते हुए यह अनुबंध अब रद्द हो गया है जिसके कारण इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 28 मई तक सभी पेशेवर क्रिकेट को निलंबित कर दिया है।

क्लब ने बयान में कहा, ''हमें अब 2020 सत्र में ग्लूस्टरशर के लिये चेतेश्वर पुजारा को खेलते हुए देखने का मौका नहीं मिलेगा। जैसा कि आप वाकिफ होंगे कि मई 2020 के अंत तक कोई भी क्रिकेट नहीं खेला जायेगा। कोविड-19 महामारी जिस तरह पूरी दुनिया में फैल रही है, हमें समझना होगा कि क्रिकेट के बिना यह समय और आगे तक बढ़ सकता है। '' पुजारा इससे पहले इंग्लैंड में डर्बीशर, यार्कशर और नाटिघंमशर के लिये खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर के सुझाव पर कपिल देव का जवाब, भारत को पैसे की जरुरत नहीं

Next Story
Share it