कुश्ती
ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा, मेरे भारवर्ग के सभी दावेदार मजबूत प्रतिद्वंदी
भारतीय पहलवान और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने सोमवार को कहा कि उनके भार वर्ग में कोई विशेष (अलग) तरह की चुनौती नहीं है और सभी दावेदार मजबूत है। साक्षी ने कहा कि उनका ध्यान ओलंपिक क्वालीफायर्स पर है। बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2020 के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''मेरे भारवर्ग में सभी दावेदार मजबूत है। ऐसे नहीं है कि कोई लंबे समय तक चैम्पियन बना रहे। सभी लगभग बराबर है।"
रियो ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता रेसलर साक्षी मलिक ने आगे कहा, "ऐसे कोई चुनौती नहीं है कि कोई पहलवान या देश ज्यादा मजबूत है।'' इसके अलावा उन्होंने महिला पहलवानों की तारीफ भी की। उन्होंने आगे कहा,''हमारी महिला पहलवानों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने जापान की पहलवानों को हराकर तीन स्वर्ण हासिल किये।''
आपको बता दें कि ओलंपिक क्वालीफायर्स मुकाबलों में हाल ही में युवा सोनम मलिक ने साक्षी को उनके भारवर्ग में हरा दिया था। सोनम ने उन्हें लगातार दूसरी बार क्वालीफायर मुकाबलों में शिकस्त दी है।
यह भी पढ़े: साक्षी मलिक का ओलंपिक का सपना टूटा, ट्रायल्स में सोनम मलिक ने हराया