Begin typing your search above and press return to search.

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स

मेरा लक्ष्य देश का पहला मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन बनना है- रितु फोगाट

मेरा लक्ष्य देश का पहला मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन बनना है- रितु फोगाट
X
By

Ankit Pasbola

Updated: 14 Sep 2022 10:18 AM GMT

पहलवान से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपना करियर बनाने वाली रितु फोगाट सफलता की नई ऊंचाई की ओर अग्रसर हैं। रितु का अगला लक्ष्य देश का पहला मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स विश्व चैंपियनशिप बनना है। इसको लेकर वह कड़ी तैयारियां भी कर रही हैं। इसके अलावा उनका मानना है कि विनेश फोगाट देश के लिए ओलंपिक पदक हासिल कर सकती हैं।

वह अपने पेशेवर करियर में अब तक अजेय रही हैं। रितु ने अपने करियर को लेकर कहा, "मेरा करियर शानदार रहा है लेकिन जब मैंने मिक्स्ड मार्शल आटर्स में आने का फैसला किया तब मैं इस खेल से जुड़े रिस्क और पुरस्कार के बारे में जानती थी। एक एथलीट होने के नाते किसी भी चुनौती के लिए तैयार हूं। मैं दुनिया की श्रेष्ठ मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बनना चाहती हूं और मैं बनकर रहूंगी। मैं जानती हूं कि मुझे अभी काफी लम्बा रास्ता तय करना है लेकिन मैं जब तक अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाती, तब तक रुकूंगी नहीं। मेरा सपना भारत को उसका पहला मिक्स्ड मार्शल आटर्स वर्ल्ड चैम्पियन देना है।"

रितु ने 'द वन ऐज आफ ड्रेगन' के दौरान एमएमए में पदार्पण करते हुए दक्षिण कोरिया की नाम ही किम को तीन मिनट में हराया था। अब उनका अगला एमएमए मुकाबला 28 फरवरी को सिंगापुर में खेलेगी।

वर्ष 2016 में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली रितु ने अपने नए खेल और पुराने खेल कुश्ती पर बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का अफ़सोस रहेगा कि वह ओलंपिक पदक नहीं जीत पायीं लेकिन उन्हें लगता है कि विनेश इस साल टोक्यो ओलम्पिक में फोगाट परिवार का ओलंपिक पदक जीतने का सपना पूरा कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि विनेश ने 2016 के रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था लेकिन चोट के कारण उन्हें अपना मुकाबला गंवाना पड़ा था।

Next Story
Share it