Begin typing your search above and press return to search.

X
By
The Bridge Desk
Updated: 14 April 2022 7:25 PM GMTटोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकी भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने कहा है कि उन्होंने लॉकडाउन की स्थिति को स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह ओलंपिक स्थगित होने के बावजूद भी एक सप्ताह से अधिक आराम नहीं कर सकती क्योंकी उनके लिए अपनी लय को बरकरार रखना महत्वपूर्ण है।
दीपिका ने 'मेल टुडे' से कहा, "मानसिक रूप से मैंने लॉकडाउन की स्थिति को स्वीकार कर लिया है और यह आप किसी भी चीज़ के लिए ओलंपिक के लिए कितने तैयार हो सकते हैं। जब प्रतियोगिता फिर से शुरू होगी तो मैं कम से कम 50 प्रतिशत तैयार रहना चाहती हूं। कुछ तीरंदाजों के पास घर में पोर्टेबल रेंज नहीं हो सकती है, इसलिए जब प्रशिक्षण फिर से शुरू होता है, तो उन्हें फॉर्म खोजने में एक महीने तक का समय लग सकता है। मैं इससे बचना चाहती हूं और दो सप्ताह के प्रशिक्षण के बाहर तैयार रहना चाहती हूं। यही मेरा लक्ष्य है।"
ओलंपिक स्थगन को लेकर उन्होंने कहा, "ओलंपिक स्थगन आपको यह सोचने पर मजबूर कर सकता है कि अब आपके पास अपनी ओर से अधिक समय है, लेकिन वास्तव में, हम नहीं करते हैं। जुलाई से पहले प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू नहीं किया जाएगा। फिर, हमें यह देखना होगा कि हम कब प्रशिक्षण ले सकते हैं, अपना फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और सही समय पर शुरू कर सकते हैं। मेरा लक्ष्य ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना और फिर उसकी तैयारी करना था। हम (अतानु और मैं) प्रतिस्पर्धा की मानसिकता में थे, हम ओलंपिक के लिए तैयार हो रहे थे। हमारे खेल की तकनीकीता को देखते हुए, हम एक सप्ताह से अधिक समय तक आराम नहीं कर सकते। यह स्थिति महीनों तक चल सकती है, इसलिए हमें ओलंपिक के लिए तैयार होने के लिए फॉर्म को फिर से हासिल करना होगा।"
Next Story