हीरो इंडियन सुपर लीग 2019- 20 में दर्शकों की संख्या में 51 प्रतिशत की बढोतरी हुई है । केरला ब्लास्टर्स एफसी और एटीके के बीच 20 अक्तूबर को खेले गए मैच को पिछले सत्र की तुलना में दुगुने दर्शक मिले।
आईएसएल ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘सत्र के आखिर में लीग की दर्शक संख्या 51 प्रतिशत बढ गई। करीब 16 करोड़ 80 लाख दर्शक और 26 करोड़ इम्प्रेशंस से आईएसएल ने भारतीय फुटबाल में नयी क्रांति का सूत्रपात किया।’’ इसमें कहा गया ,‘‘इसे स्टार स्पोटर्स और स्टार इंडिया नेटवर्क के 11 चैनलों पर दिखाया गया और हॉटस्टार तथा जियो टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग हुई।’’
Some encouraging news for #IndianFootball
Indian Super League viewership increased by 51% in 2019-20 edition according to latest BARC report.
Broadcaster @StarFootball and other stakeholders must be happy to see this growth in #HeroISL
— Shaji Prabhakaran (@Shaji4Football) April 1, 2020
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस के चलते महिला अंडर-17 विश्व कप पर भी फीफा की नजर, भारत में होना है आयोजन