ताजा खबर
2019 एशियन मेंस वॉलीबॉल:ओमान को हरा कर भारत अंतिम-8 में पहुंचा, ओलंपिक क्वालिफ़ायर के लिए भी रास्ता साफ़
ईरान की राजधानी तेहरान में हो रहे एशियन चैम्पियनशिप में रविवार को भारत का मुकाबला ओमान के साथ हुआ जिसमें भारत ने ओमान को बड़े आराम से हरा कर क्वार्टर फ़ाइनल में एंट्री ले ली है, अब भारत को नॉकआउट में खेलना होगा, जहां से एक जीत उन्हें सेमीफ़ाइनल में एंट्री दिला देगी।
मैच की शुरुआत में ओमान ने भारत को काफी तंग किया और भारत की टीम अपना खेल अच्छे तरीके से नहीं खेल पा रही थी| एक समय पर तो ओमान ने लीड का मार्जिन बढ़ाते हुए 11 - 7 से कर लिया था। लेकिन धीरे धीरे भारत ने गेम में वापसी करते हुए इस बढ़त को पहले सेट में कम किया और 12 - 14 से बराबरी करने की कोशिश की| पहला सेट इतना रोमांचक हो चुका था कि स्कोर 21 - 21 तक बराबरी पर चल रहा था|
भारतीय टीम ने कज़ाख़ास्तान को भी हराकर किया था बड़ा उलटफेर
पर आखिर में ओमान ने भारत से बाज़ी चीन ली और 25 - 22 से पहला सेट जीत लिया| दूसरे सेट में धमाकेदार शुरुआत करते हुए, भारत ने 5 - 0 से एक अच्छी लीड ले ली थी| इस लीड को बरक़रार रखते हुए, भारत ने ओमान को बिलकुल भी मौके नहीं दिए और 10 से ज़्यादा पॉइंट की लीड अपने पास रखी और 25 - 12 से सेट अपने नाम कर लिया|
तीसरे सेट में ओमान ने वापसी करने की पूरी कोशिश की पर भारत ने बीच में वापसी करते हुए 25 -21 से मैच अपने नाम किया| अब भारत को जीतने के लिए सिर्फ़ एक और सेट की ज़रूरत थी|
भारत ने मैच को पांचवें सेट में नहीं जाने दिया और चौथे ही सेट में ओमान पर 25-19 की जीत हासिल कर ली। इस तरह से टीम इंडिया ने ये मुक़ाबला 22-25, 25-12, 25-22, और 25-19 से अपने नाम कर लिया। भारत के लिए ये जीत बेहद ख़ास है, क्योंकि भारत इस टूर्नामेंट में सीधे क्वालिफ़ाई नहीं हुआ था और उसे तुर्केमेनिस्तान के डिस्क्वालिफ़ाई होने की वजह से मौक़ा मिला था। भारत आख़िरी बार इस टूर्नामेंट में 2005 में नॉकआउट में पहुंचा था तब टीम इंडिया चौथे स्थान पर रही थी।
चाइना को हराने से कुछ इस तरह चूक गई थी टीम इंडिया
भारत ने इससे पहले अपने से बेहतर रैंक की कज़ाख़स्तान की टीम को हरा कर भी उलटफेर किया था, भारत FIVB वर्ल्ड रैंकिंग में 131वें स्थान पर है जबकि कज़ाख़स्तान की टीम विश्व में 39वें स्थान पर है और इस टूर्नामेंट में उन्हें दूसरी वरीयता हासिल है। भारत ने अपने पूल में 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि चाइना के ख़िलाफ़ भारत को हार मिली थी। इस जीत के साथ ही भारतीय वॉलीबॉल टीम अब टोक्यो 2020 ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स के लिए भी क्वालिफ़ाई कर चुकी है, जो अगले साल जनवरी में चाइना में खेला जाएगा।
क्वार्टरफ़ाइनल 19 सितंबर को खेले जाएंगे, जहां से 4 टीमों को 20 सितंबर से होने वाले सेमीफ़ाइनल में जगह मिलेगी और ख़िताबी मुक़ाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा।