Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

ICC Womens T20 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ जीत की लय को बरकरार रखने को उतरेगा भारत

ICC Womens T20 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ जीत की लय को बरकरार रखने को उतरेगा भारत
X
By

Ankit Pasbola

Updated: 14 April 2022 5:51 AM GMT

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप का आगाज जीत से किया है। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया था। पहले मैच में जीत के बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला सोमवार को पर्थ में बांग्लादेश से होना है। भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी दूसरी तरफ बांग्लादेश अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत जीत से करना चाहेगी।

अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने सिडनी के मैदान में पहले खेलते हुए मात्र 132 रन बनाये थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलवाई थी, लेकिन टीम बड़े स्कोर को हासिल करने से चूक गई थी। मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा और जेम्मिाह रोड्रिगेज ने अच्छी साझेदारी की मगर टीम अंतिम पांच ओवरों में तेज गति से रन बनाने में असफल हुई। दूसरी तरफ मैन ऑफ द मैच पूनम यादव और तेज गेंदबाज शिखा पांडे की आक्रामक गेंदबाजी का कंगारू बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा और भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिया।

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम अपनी सलामी जोड़ी पर ज्यादा ही निर्भर रही है। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी पर टीम को अच्छी शुरूआत दिलवाने की जिम्मेदारी होगी। इसके बाद जेमिमाह, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर पर मध्यक्रम काफी निर्भर करेगा। इनके अलावा वेदा कृष्णमूर्ति अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं गेंदबाजी में पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाली पूनम यादव से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी। पर्थ की पिच उछाल भरी है। इसके अलावा यहाँ तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है जिससे शिखा पांडे की भूमिका भी अहम रहने वाली है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के नजर आ सकती है।

भारतीय टीम: हरनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, जेम्मिाह रोड्रिगेज, पूजा वस्त्राकर, तान्या भाटिया, राधा यादव, हरलीन देओल, अरुंद्धति रॉय, शेफाली वर्मा और ऋचा घोष।

बांग्लादेश टीम: आयशा रहमान, फरजाना हक, खदीजा तुल कुबरा, नाहिदा अक्तर, पन्ना घोष, रुमाना अहमद, संजीदा इस्लाम, फहिमा खातून, जहांआरा आलम, निगार सुल्ताना, रितु मोनी, सलमा खातुन (कप्तान), शमीमा सुल्ताना, मुर्शीदा खातुन और सोभना मोस्टेरी।

Next Story
Share it