ताजा खबर
दिनभर के सभी खेलों की प्रमुख खबरें-4 जनवरी 2020
ओलंपिक क्वालिफिकेशन ट्रायल्स: साक्षी मलिक और पूजा ढांडा हारकर बाहर
साक्षी मलिक को 62 किग्रा वर्ग में दो बार की वर्ल्ड कैडेट चैंपियन सोनम मलिक से हार का सामना करना पड़ा दूसरी तरफ पूजा ढांडा को 57 किग्रा वर्ग में अंशु मलिक से हार झेलनी पड़ी है। इनके अलावा विनेश फोगाट ने आसानी से अपना फाइनल मैच जीता और ट्रायल्स मुकाबलों में कोई भी अप्रत्याशित परिणाम देखने को नहीं मिला है।
ISL 2019/20: सुनील छेत्री के दो गोल की मदद से बेंगलुरु ने गोवा को हराया
बीते शुक्रवार बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में मेजबान बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा के बीच इंडियन सुपर लीग का 50वां मैच खेला गया, जो बेंगलुरु ने 2-1 से अपने नाम किया। बेंगलुरु की ओर से सुनील छेत्री ने दोनों गोल किये जबकि गोवा की ओर से बोमौस ने इकलौता गोल किया। इस जीत के बाद बेंगलुरु अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि गोवा हार के बावजूद भी शीर्ष पर बना हुआ है।
ओलंपिक चयन ट्रायल्स के लिए तीरंदाजों का खर्चा उठायेगी सरकार
शनिवार से पुणे में टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर के चयन ट्रायल शुरू होने हैं, जिसके लिए आये सभी खिलाड़ियों का खर्चा सरकार ने उठाने का फैसला किया है। इससे पहले खिलाड़ियों को अपने खर्चे पर ठहरने की बात कही जा रही थी लेकिन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने यह स्पष्ट किया है कि सभी तीरंदाजों के रहने का खर्च सरकार उठाएगी।
साई ने बयान जारी कर कहा, "सरकार राष्ट्रीय शिविर की तरह ट्रायल्स में भाग लेने वाले पुरुष और महिला रिकर्व तीरंदाजों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था के लिए पूरा सहयोग करेगी।"