Begin typing your search above and press return to search.

मोटरस्पोर्ट्स

वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में किसी को किसी की परवाह नहीं होती: गौरव गिल

वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में किसी को किसी की परवाह नहीं होती: गौरव गिल
X
By

P. Divya Rao

Updated: 13 April 2022 8:26 PM GMT

मोटरस्पोर्ट्स के लिए अर्जुन अवार्ड से नवाज़े जाने के बाद अब गौरव गिल टर्की रैली की ओर रुख करेंगे| अब ही हाल में गौरव को मोटरस्पोर्ट्स के लिए अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा गया है ओर इस मुकाम को हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बने हैं| 37 वर्षीय, गौरव इस उपलब्धि को न सिर्फ अपने करियर के लिए बल्कि इस खेल के लिए एक बड़ी चीज़ है|

गौरव गिल को 29 अगस्त को अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा गया

तीन बार के APRC और 6 बार के राष्ट्रीय चैम्पियन रहे चुका गौरव गिल का सपना अब भारत के लिए वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने का है ताकि देश के सामने खुद को साबित कर सकें| गिल अपने इस सपने की ओर पहला कदम FIA वर्ल्ड रैली चैम्पियनशिप 2 , जो टर्की में होने वाली है, उससे शुरू करेंगे ये 12 से 15 सितम्बर तक चलेगी| इस इवेंट में वह एम स्पोर्ट्स की 1 .5 टर्बो आर 5 ड्राइव करेंगे| जे के टायर्स से के साथ वह टर्की में रैली में भिड़ेंगे जो एक ग्रेवल ट्रैक है, और उनको इसलि अपने ऊपर काफ़ी भरोसा है। इसकी वजह है कि गिल को इन ग्रैवल ट्रैक का ख़ासा अनुभव है।

"मैं अपनी पूरी कोशिश करूँगा कि मोटरस्पोर्ट्स को और ज़्यादा लोकप्रिय बना सकूँ| हर एक खेल का एक चेहरा या बड़ा सितारा होना चाहिए ताकि ऐसे खेलों को और ज़्यादा लोकप्रिय बनाया जा सके," गौरव गिल ने एक अंग्रेजी अख़बार को दिए इंटरव्यू में ये सारी बातें कही|

उन्होंने यह भी बताया कि एक टाइम के बाद किसी को किसी की परवाह नहीं होती है| मुकाबला कांटे का होता है, दूसरी टीमों के पास बहुत पैसा और बड़ा बजट है पर मुझे एक लिमिटेड बजट के अंदर रहना पड़ता है|

उम्मीद है कि गौरव गिल के माध्यम से भारत में मोटरस्पोर्ट्स में लोगों की रूचि बढ़ेगी|

Next Story
Share it