बिलियर्ड्स-स्नूकर
COVID-19: शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने पांच लाख रुपये दान किये
कई बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सोमवार को पांच लाख रूपये का दान दिया। इस बीमारी की चपेट में आकर भारत में 120 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। बिलियर्डस और स्नूकर में 23 बार के इस विश्व चैम्पियन ने ट्वीट किया, '' एक बड़े कारण के लिए छोटा सा योगदान। 'पीएम केयर्स' कोष में पांच लाख रुपये का अनुदान दिया। आइए जागरूकता, प्रेम, करुणा और मानवता की भलाई के लिए एकता की भावना का प्रसार करें। जय हिंद।''
आडवाणी से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, केदार जाधव, पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले, टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान भी इसके लिए योगदान कर चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर ने किये थे 50 लाख दान:
चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोविड 19 महामारी से निपटने के लिये 50 लाख रूपये दान दिये हैं। कई खिलाड़ियों ने अपनी तनख्वाह देने का ऐलान किया है जबकि अन्य खिलाड़ियों ने चिकित्सा उपकरण दिये हैं। एक सूत्र ने बताया ,''सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। वह दोनों में अपना योगदान देना चाहते थे।''
यह भी पढ़ें: अगर आप घर के अंदर हो तो आप अपने देश के लिए युद्ध लड़ रहे हो: चेतेश्वर पुजारा