ताजा खबर
AASF एशियन ऐज ग्रुप चैम्पियनशिप: बेंगलुरु में उतरेंगे स्विमिंग के सितारे
एशिया के कोने कोने से 10 वीं एशियन ऐज एक्वाटिक चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए तैराक आ रहे हैं| यह एशिया का सबसे बड़ा एक्वाटिक चैम्पियनशिप होने वाला है जो बेंगलूर में आयोजित होगा और करीब 1000 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे| 26 देशों से प्रतिभागी ओलंपिक्स में जगह पक्की करने के लिए उतरेंगे|
यह टूर्नामेंट एक ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट भी होगा जिसमें चीन, हांग कांग, जापान और सिंगापुर जैसे देशों के खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे| सबसे ज़्यादा प्रतिभागी, कज़ाख़स्तान से होंगे(79 ) जो शनिवार को बेंगलुरु पहुंचेंगे| इसके आलावा, हांग कांग से 59 तैराक, चीन से 57 , जापान से 66 , चाइनीस तायपेई से 43 तैराक बेंगलुरु आएँगे|
2020 टोक्यो ओलंपिक्स क्वालिफिकेशन 9 दिन तक चलेगा जिसमें ईरान, जॉर्डन, कुवैत, किर्गीज़ रिपब्लिक, मालदीव्स, नेपाल, ओमान, क़तर, सऊदी अरेबिया, तुर्कमेनिस्तान, UAE, उज़्बेकिस्तान, वियतनाम, थाईलैंड, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, सिंगापुर, बांग्लादेश और सीरिया भी भाग लेंगे|
"हमे इन युवा खिलाड़ियों का स्वागत करके बहुत ख़ुशी हो रही है जो पहली बार बेंगलुरु में होने जा रहा है| हमने 300 से ज़्यादा वॉलंटियर्स को निर्वाचित किया है जो इस इवेंट के फ्लो को बरक़रार रखने के लिए तत्पर है| सारे ऑफिशल्स तीन महीने से इसी कोशिश में हैं कि इन खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार कि कोई दिक्कत न हो और सब अच्छे से हो जाए| हमने सोच समझ कर सारे वेनुएस को चुना है ताकि अंतराष्ट्रीय पैमाने की बराबरी कर सकें।'' :गोपाल बी होसुर, अध्यक्ष ऑर्गेनिसिंग समिति
ओलिंपियन सजन प्रकाश इस इवेंट में भारत की तरफ से पहल करेंगे और इसमें उनका साथ देंगे, वीरधवल खड़े और श्रीहरि नटराज|
"बेंगलुरु, भारत में स्विमिंग का घर है| हर तैराक बेंगलुरु आकर सीखना चाहता है| मेडल जीतने के आलावा, यह भारतीय तैराकों को एक सुनेहरा मौका भी देगा ताकि वह कट A में जगह बना पाएं ताकि 2020 टोक्यो ओलंपिक्स के पहले उनको आसानी हो"।: साजन प्रकाश
इसके पहले, इस टूर्नामेंट में भारत ने 40 मेडल जीते थे जिसमें 5 गोल्ड, 13 सिल्वर और 22 कांस्य पदक थे| जहाँ स्विमिंग के इवेंट्स 24 से 27 सितम्बर तक पादुकोण- द्रविड़ सेण्टर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में होंगे तो वहीं वाटर पोलो केनगरी के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के स्टेडियम में 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक होगा और डाइविंग भी केनगरी में ही 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होगी|
आर्टिस्टिक स्विमिंग उल्सूर के केनसिंगटन विम्मिन्ग पूल में 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होगा| इस चैम्पियनशिप में ओपन केटेगरी होगा जो 18 और उससे ज़्यादा के उम्र के तैराकों के लिए होगा और इसके आलावा ऐज ग्रुप्स I(15 -17 ) और II(14 ) उम्र की अलग केटेगरी होगी|