Begin typing your search above and press return to search.

ताजा खबर

कितनी हैं पुरुष वॉलीबाल ओलंपिक क्वालिफिकेशन में भारत की उम्मीदें?

कितनी हैं पुरुष वॉलीबाल ओलंपिक क्वालिफिकेशन में भारत की उम्मीदें?
X
By

P. Divya Rao

Published: 13 Sep 2019 9:21 AM GMT

2019 का एशियाई पुरुषों का वॉलीबॉल चैम्पियनशिप आज से ईरान की राजधानी तेहरान में शुरू हो रहा है जिसमें भारत की टीम का पहला मुकाबला कज़ाख़स्तान की टीम के साथ ग्रुप सी में होगा| यह टूर्नामेंट अगले साल यानी 2020 में होने वाले एशियाई ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के लिए भी मायने रखता है|

भारतीय वॉलीबॉल टीम ने किया बड़ा उलटफेर और दी कज़ाख़स्तान को मात

भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम एशियाई गेम्स में 12वें स्थान पर थी

कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट में अंडर 23 टीम के सिल्वर मेडल जीतने के बाद अब सारी निगाहें सीनियर्स के टूर्नामेंट और उनके प्रदर्शन पर टिकी हैं जो अपने ग्रुप में चाइना, कज़ाख़स्तान और ओमान से मुकाबला करेंगे| ग्रुप सी के टॉप 2 टीमें चाइना में होने वाले ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी और उसमें जीतने वाली टीम को टोक्यो ओलंपिक्स का टिकट मिलेगा|

तुर्कमेनिस्तान की गैर कानूनी हरकतों के कारण भारत और श्रीलंका को इस टूर्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिल गई| ड्रैगन मिहिलोविक, जिनको अभी-अभी भारत की कोचिंग के लिए चुना गया है, उन्होंने टीम पर भरोसा जताते हुए कहा है कि ''पहले टीम की फिटनेस और टैक्टिकल ज्ञान को ले कर मुझे संदेह था पर अब मुझे भरोसा है कि टीम टॉप 8 में पहुंच जाएगी|"

शुक्रवार को कज़ाख़स्तान के साथ खेलने के बाद, भारत, चाइना के साथ भिड़ेगा जहाँ चाइना से भारत का मुक़ाबला बेहद मुश्किल हो सकता है, आगे बढ़ने का और फिर आखिर में भारत का मुकाबला ओमान से होगा| भारत के लिए ओमान से जीतना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण रहेगा| प्रो वॉलीबॉल लीग के बाद, भारत की टीम को विदेशी खिलाडियों के साथ खेलने का काफी मौका मिला जिससे उन्हें अनुभव भी प्राप्त हुआ| भारत और कज़ाख़स्तान का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है| इस मुकाबले के बाद ही पता चलेगा कि भारत के खेल में कोई सुधर हुआ भी या नहीं।

यह खिलाड़ी होंगे भारत की टीम का हिस्सा:

अटैकर्स- अजित लाल, नवीन राजा, अमित गुलिया, प्रभाकरण
ब्लॉकर्स- आँखिन जी एस, दीपेश सिन्हा, अश्वल राय, एल एम मनोज
लिबेरोस- पंकज शर्मा, कमलेश खटीक
यूनिवर्सल्स- विनीत कुमार, जेरोम विनीत
सेटर्स- रंजीत सिंह, यूकरापंडियन
कोच- ड्रैगन मिहाइलोविक (सर्बिया)

Next Story
Share it