दीपक पुनिया ने करीब 2 दशकों बाद जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतते हुए इतिहास रच दिया। ख़िताबी मुक़ाबले में उन्होंने रूस के अलिक शेबज़ुसधोव को मात दी।
एस्तोनिया के तालिन में हो रहा यह मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें दीपक और अलिक 2-2 की बराबरी पर रहे लेकिन आखिरी प्वाइंट दीपक ने जीता जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड जूनियर चैंपियन घोषित किया गया। यह खिताब उन्होंने 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में जीता है।
इस जीत के साथ पुनिया भारत का प्रतिनिधित्व वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी करेंगे जो काज़खस्तान में सितंबर 14 से सितंबर 22 तक होगा।
“आगे सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप है जहां मैं उम्मीद करता हूं कि फिर एक बार वर्ल्ड चैंपियन बनूं।”
यह टूर्नामेंट पुनिया के लिए काफी रोमांचक रहा। सेमीफाइनल में पुनिया 1-2 से पीछे चल रहे थे पर कुछ ही पलों में लगातार 2 प्वाइंट्स जीतकर उन्होंने फाइनल में प्रवेश कर लिया।
? "Next up is the big (senior) World Championships where I hope to become world champion again”
?♂️ India’s Deepak Punia won India's first junior world title in 18 years.
? – United World Wrestling pic.twitter.com/TplvTwtysY
— The Bridge (@TheBridge_IN) August 15, 2019
पुनिया इस वक़्त विश्व में पांचवें स्थान पर हैं। भारत की तरफ़ से यह खिताब आख़िरी बार 2001 में रमेश कुमार (68 kg) और पलविंदर सिंह चीमा (130kg) ने जीता था। हमें उम्मीद है कि जूनियर विश्व चैंपियनशिप की ही तरह दीपक पुनिया सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत का नाम रोशन करेंगे।