Begin typing your search above and press return to search.

ताजा खबर

मैं चाहता हूं भारत खेलने वाला देश बने: सचिन तेंदुलकर

मैं चाहता हूं भारत खेलने वाला देश बने: सचिन तेंदुलकर
X
By

Lakshmi Kant Tiwari

Published: 5 March 2019 5:27 AM GMT
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि भारत ना सिर्फ खेल पसंद करने वाला देश बने, “मैं चाहता हूं भारत की पहचान विश्व भर में खेलने वाले देश के रूप में भी हो”। सचिन की ये इच्छा है कि भारत खेलों को प्यार करने के साथ एक ऐसा देश बने जो हर खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले ।          सचिन तेंदुलकर ने अपने बयान में कहा, 'मैंने कई बार कहा है कि भारत खेलों से प्यार करने वाला देश है लेकिन खेल खेलने वाला नहीं। इसलिए मेरा लक्ष्य है कि भारत को खेल खेलने वाला देश बनाऊं।' उन्होंने कहा कि जब बात स्वास्थ्य की हो तो इसमें हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है।  उन्होंने आगे कहा, 'अभिभावक अब खुले विचार के हो रहे हैं। आपके पास इतने सारे लोकप्रिय शेफ और पेशेवर नृतकों का उदाहरण है। भारत धीरे धीरे बदल रहा है।' सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘आज के दौर में करियर का चुनाव सिर्फ इस बात तक सीमित नहीं है कि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं या इंजीनियर”।
Next Story
Share it