Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

वीनेश फोगट ने 53 किलो वर्ग में जीता तीसरा स्वर्ण

वीनेश फोगट ने 53 किलो वर्ग में जीता तीसरा स्वर्ण
X
By

Manvi Wahane

Published: 4 Aug 2019 5:10 PM GMT
भारत की स्टार पहलवान वीनेश फोगट ने वॉरसॉ में पोलैंड ओपन रेसलिंग टूर्नामेंट जीतने के बाद महिलाओं के 53 किलो वर्ग में लगातार तीसरी बार स्वर्ण हासिल कर लिया है। 24 वर्षीय यह खिलाड़ी 3-2 के साथ प्रतियोगिता के फाइनल में लोकल रेसलर रुकसाना को हराकर जीती हैं। इससे पहले वीनेश ने इस अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल्स में रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली स्वीडन की सोफिया मैट्सन को हराया था। इस भारतीय महिला पहलवान ने पिछले महीने स्पेन के ग्रैंड प्रिक्स में और इस्तांबुल के यासर दोगु अंतर्राष्ट्रीय में भी स्वर्ण हासिल किया था।
"मज़बूत प्रतिद्वंदियों के खिलाफ रेसलिंग करने के सबसे बड़े लाभ यही हैं कि यह मुझे अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलने पर मजबूर कर देता है और बहुत ज़रूरी सबक सिखाता है।  मैं पोलैंड ओपन में अपनी परफॉर्मेंस से खुश हूँ और 53 किलो वर्ग की रेसलर के तौर पर हुई इस शुरुआत से उत्साहित हूँ।"
वीनेश ने ट्वीटर पर लिखा,
"हमेशा की तरह, सभी को उनकी शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।शुक्रिया मेरे कोच वॉलर अकोस, फिज़ियो ऋचा, @IndiaSports, @FederationWrest, और @OGQ_India को।"
Next Story
Share it