Begin typing your search above and press return to search.

भारोत्तोलन

डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण तीन बार के ओलंपिक चैंपियन ल्यू जिआओजुन निलंबित

भारोत्तोलक ल्यू ने पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक खेलों में 81 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीता था

Lyu Xiaojun
X

ल्यू जिआओजुन 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 23 Dec 2022 1:27 PM GMT

डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण चीन के तीन बार के ओलंपिक चैंपियन भारोत्तोलक ल्यू जिआओजुन को अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया गया है। ल्यू को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है।

अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) के डोपिंग रोधी कार्यक्रम की देखरेख करने वाले अंतरराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (आईटीए) ने एक बयान में कहा कि 30 अक्टूबर को एक आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन टेस्ट के दौरान ल्यू का नमूना सकारात्नक पाया गया था।

भारोत्तोलक ल्यू, जिन्होंने पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक खेलों में 81 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीता था और जो भारोत्तोलन में ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष बने थे, को निषिद्ध पेप्टाइड हार्मोन एरिथ्रोपोइटिन के सेवन का दोषी पाया गया। ल्यू ने लंदन 2012 और रिओ 2016 के ओलंपिक खेलों में 77 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। चीनी भारोत्तोलन संघ ने टिप्पणी के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। ल्यू जिआओजुन पांच बार विश्व चैंपियन भी बने।

गौरतलब है कि हाल के वर्षों में खेल में डोपिंग के कई मामलों का खुलासा हुआ है और जून में पूर्व अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रमुख तमस अजान और निकू व्लाद को डोपिंग अपराधों को छुपाने के लिए जीवन भर के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Next Story
Share it