Begin typing your search above and press return to search.

भारोत्तोलन

खेलो इंडिया भारोत्तोलन लीग में मीराबाई चानू से जीता स्वर्ण पदक, जीत के बाबजूद नहीं तोड़ पायी राष्ट्रीय रिकॉर्ड

मीराबाई चानू ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क में कुल 191 किलो (86 किलो + 105 किलो) भार उठाया

Mirabai Chanu Weightlifting
X

मीराबाई चानू 

By

Amit Rajput

Published: 17 Jun 2022 9:33 AM GMT

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के नगरोटा बगवां, रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन लीग में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। चानू ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क में कुल 191 किलो (86 किलो + 105 किलो) भार उठाया।

चानू ने स्नैच में शुरूआत 86 किलो वजन उठाकर की लेकिन दूसरे और तीसरे प्रयास में 89 किलो वजन नहीं उठा सकी। उनका सर्वश्रेष्ठ स्नैच निजी रिकॉर्ड 88 किलो का है, जो उन्होंने 2020 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान उठाया था।

49 किलो वर्ग स्पर्धा में मीराबाई चानू के अलावा खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग लीग में छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव (170 किलो ) ने रजत और आरएसपीबी की झिल्ली डालाबेहरा (166 किलो) ने कांस्य पर कब्जा किया। वही 49 किलो युवा वर्ग में महाराष्ट्र की आरती तत्गुंती ने 148 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि असम की पंचमी सोनोवाल दूसरे और हरियाणा की हिमांशी तीसरे स्थान पर रही।

ज्ञानेश्वरी ने 49 किलो जूनियर वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता जबकि संजू देवी दूसरे और वी रितिका तीसरे स्थान पर रही।

Next Story
Share it