भारोत्तोलन
commonwealth Games 2022: भरोत्तोलन में भारत को पांचवा पदक, जेरेमी ने हासिल किया स्वर्ण
जेरेमी ने पुरुषों के 67 किग्रा भारवर्ग में कुल 300 भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया
राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन भरोत्तोलन में चार पदक जीतने के बाद भारत का पांचवा पदक जेरेमी लालरिनुंगा ने हासिल किया। जेरेमी ने पुरुषों के 67 किग्रा भारवर्ग में कुल 300 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
जेरेमी ने पहले स्नैच वर्ग में 136 किग्रा का वजन उठाने का फैसला किया जिसको उन्होंने सफलतापूर्वक उठाया दूसरे प्रयास में उन्होंने 140 किग्रा का वजन उठाकर नया खेल रिकॉर्ड बनाया। जिसके बाद वह स्नैच राउंड में पहले स्थान पर पहुंच गए।
तीसरे प्रयास 143 किग्रा का वजन उठाने का प्रयास किया जहां वह चूक गए। इस तरह स्नैच राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 किग्रा रहा।
क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले प्रयास में 154 किग्रा, दूसरे प्रयास में 160 किग्रा का भार उठाया, जिसके बाद वह उन्होंने 165 किग्रा उठाने का फैसला किया, जिसमें वह सफल नहीं हो पाए। इस तरह कुल 300 किग्रा का भार उठाकर स्वर्ण हासिल किया।