Begin typing your search above and press return to search.

भारोत्तोलन

नेशनल वेटलिफ्टिंग में बंगाल की राखी हलधर ने जीता गोल्ड

नेशनल वेटलिफ्टिंग में बंगाल की राखी हलधर ने जीता गोल्ड
X
By

Ankit Pasbola

Updated: 8 May 2022 7:13 AM GMT

कोलकाता में खेली जा रही 72वीं पुरुष और 35वीं महिला सीनियर वेटलिफ्टिंग में राखी हलधर ने महिलाओं के 64 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रह गई, लेकिन उनका यह प्रदर्शन उन्हें नेशनल्स में स्वर्ण पदक दिलवाने के लिए काफी था। राखी हलधर की इस समय ओलंपिक रैंकिंग 19 वीं है। बुधवार को खेले गये मुकाबले में राखी हलधर ने स्नैच में 93 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 117 किग्रा वजन समेत कुल 210 किग्रा वजन उठाया। दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ की हरजिंदर कौल रही, जिन्होंने कुल 200 किग्रा वजन उठाया।

बंगाल की भारोत्तोलक राखी का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रदर्शन कुल 218 किग्रा है। राखी ने पिछले साल कतर इंटरनेशनल कप में स्नैच में 95 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 123 किग्रा समेत 218 किग्रा वजन उठाया था। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर राखी को कांस्य पदक हासिल हुआ था। इससे पहले जून में आयोजित हुई राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने स्नैच में 94 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 120 किग्रा समेत कुल 214 किग्रा वजन उठाया था।

यह भी पढ़ें: मीराबाई चानू ने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर जीता गोल्ड

इससे पहले मीराबाई चानू और जेरेमी ने भी अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। मीराबाई ने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। दूसरी तरफ युवा जेरेमी ने भी क्लीन एंड जर्क में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। 25 वर्षीय मीराबाई ने मंगलवार को महिलाओं के 49 किग्रा भारवर्ग में स्नैच के दूसरे प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया, जबकि क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 115 किग्रा समेत कुल 203 किग्रा वजन उठाया। सोमवार को जेरेमी ने पुरुषों के 67 किग्रा भारवर्ग में कुल 299 किग्रा वजन उठाकर फाइनल जीता था। जेरेमी ने स्नैच में 132 किग्रा जबकि क्लीन एंड जर्क में 167 किग्रा वजन उठाया था।

यह भी पढ़ें: जेरेमी लालरिननुंगा ने जीता गोल्ड, बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Next Story
Share it