Begin typing your search above and press return to search.

भारोत्तोलन

वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप: मीराबाई चानू ने रिकॉर्ड बनाया, लेकिन नहीं जीत पाईं पदक

वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप: मीराबाई चानू ने रिकॉर्ड बनाया, लेकिन नहीं जीत पाईं पदक
X
By

P. Divya Rao

Updated: 11 April 2022 8:12 AM GMT

गुरुवार को थाईलैंड के पटाया में हो रहे वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भारत की मीराबाई चानू ने एक बेहतरीन प्रदर्शन किया पर मात्र एक स्थान से वह चूक गईं| मीराबाई का पर्सनल बेस्ट 199 kg (88 + 111 kg ) था जो उन्होंने एशियन चैम्पियनशिप में बनाया था और 49 kg में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पहली बार भाग लेने पर उन्होंने अपना पर्सनल बेस्ट भी पीछे छोड़ दिया और 201 (87 + 113 ) kg का मार्क टच कर लिया|

गोल्ड मेडल जीतने वाली चाइना की जिआंग हुइहुआ ने 212kg ( 94 + 118 ) उठाया था जो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया| इसके पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड चाइना की होउ जीहुई के नाम था जिन्होंने 210 kg उठाया था| हैरान करने वाली बात ये है कि एक पॉइंट की बढ़त के बावजूद, होउ 211kg उठा कर दूसरे स्थान पर रहीं|

https://twitter.com/TheBridge_IN/status/1174679850352726016?s=20

वर्ल्ड चैंपियसनशिप और कॉन्टिनेंटल कम्पीटीशन्स में वेइटलिफ्टर्स को हर वर्ग में अलग मेडल मिलता है जैसे स्नैच इवेंट में एक, क्लीन एंड जर्क में एक और टोटल एक| पर ओलंपिक्स में ऐसा नहीं है, ओलंपिक्स में केवल टोटल स्कोर पर मेडल मिलता है| मीराबाई ने 118 kg का वेट सेलेक्ट किया था जो वह उठाने में असफल रहीं पर अगर वह उठा लेती तो कांस्य पदक सुनिक्षित हो जाता|

शुक्रवार को भारत के एक और वेटलिफ़्टर 67 kg पुरुष वर्ग में जेरेमी लॉरिनुनंगा ने स्नैच में सातवें पायदान पर खत्म किया जो उनका पर्सनल बेस्ट है और क्लीन एंड जर्क इवेंट में 14 वें स्थान पर रहे| युथ ओलंपिक्स में वह गोल्ड जीत चुके हैं, जेरेमी ने अपना बेस्ट स्कोर टच कर लिया|

Next Story
Share it