भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला बॉडीबिल्डर

शिवम मिश्रा
1.याशमीन चौहान
याशमीन चौहान भारत की टॉप फीमेल बॉडी बिल्डर हैं। याशमीन ने आईएफबीबी प्रो कार्ड जीता है। वहीं वो मिस ओलंपिया 2018 की गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं।
द ब्रिज
2. सोनाली स्वामी
सोनाली स्वामी एक अंतरराष्ट्रीय फिटनेस एथलीट हैं। साथ ही प्रोफेशनल फिटनेस कोच और बॉडी बिल्डर भी हैं। सोनाली ने एशियन चैम्पियनशिप 2016, बॉडी पॉवर इंडिया जैसे कई सारी प्रतियोगिता जीती है।
द ब्रिज
3.अंकिता सिंह
अंकिता ने 5 नेशनल और 8 इंटरनेशनल इवेंट्स में इंडिया को रिप्रेजेंट किया। 2015 में अंकिता एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने किर्गिस्तान पहुंचीं। मेन्स हेल्थ मैगजीन ने उन्हें भारत की 5 सबसे फि‍ट महिलाओं में चुना था।
द ब्रिज
4. दीपिका चौधरी
दीपिका चौधरी प्रोफेशनल एथलीट हैं। वो भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने आईएफबीबी की प्रतियोगिता जीती थी। इसके साथ ही वो कई सारे बॉडी बिल्डिंग की कॉम्पिटिशन जीत चुकी हैं।
द ब्रिज
5.किरण डेंबला
किरण ने साल 2013 में बुडापेस्ट में हुए वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और छठा रैंक हासिल किया। साउथ सुपरस्टार्स जैसे तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी,राजामौली को फिटनेस टिप्स देती हैं।
द ब्रिज
Explore