अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिक्रेट में भारतीय महिला कप्तान

- शिवम मिश्रा
द ब्रिज
1- मिताली राज (2006- 2016)
लम्बे समय तक टीम की कप्तान मिताली की अगुआई में भारतीय टीम ने कुल 32 टी-20 मुकाबला खेला जिसमे 17 में जीत और 15 में हार मिली। मिताली के जीत का प्रतिशत 53.12 रहा।
द ब्रिज
2- झूलन गोस्वामी (2008- 2015)
झूलन की कप्तानी में टीम ने 18 मैच खेले जिसमें 8 में जीत और 10 में हार का सामना करना पड़ा। गोस्वामी के जीत का प्रतिशत 44.44 रहा।
द ब्रिज
3- अंजुम चोपड़ा (2012)
अंजुम ने भारतीय महिला टीम कप्तानी 10 मैचों में की जिसमें से मात्र 3 में जीत मिली बाकी 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। चोपड़ा के जीत का प्रतिशत मात्र 30 रहा।
द ब्रिज
4- हरमनप्रीत कौर (2012 से अबतक)
हरमनप्रीत के कप्तानी में 69 मैच खेले हैं जिसमें 38 में जीत, 19 में हार का सामना करना है वहीं दो मैच बेनतीजा रहे हैं, इनके जीत का प्रतिशत 66.66 (सबसे बेहतर) रहा है।
द ब्रिज
5- स्मृति मंधाना (2019 से)
मंधाना की अगुआई में टीम ने मात्र चार मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ एक में जीत और टीम मैचों में टीम को हार मिली है। इनका जीत का प्रतिशत मात्र 25.00 का है।
द ब्रिज
Explore