भारत की ''उड़नपरी'' पीटी उषा आज मना रही अपना 58वां जन्मदिवस
द ब्रिज
कोझिकोड में हुआ जन्म
पीटी उषा का पूरा नाम पिलावुल्लाकांडी थेक्केपरामबि उषा है, उनका जन्म 27 जून 1964 को केरल के कोझिकोड स्थित पय्योली गांव में हुआ था।
द ब्रिज
महज 14 साल की उम्र में किया कमाल
महज 14 साल की उम्र में पीटी उषा ने इंटर-स्टेट जूनियर प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल जीते थे, जो 100 मीटर रेस, 60 मीटर बाधा रेस, ऊंची कूद और 200 मीटर रेस में जीते गए थे।
द ब्रिज
16 साल की उम्र में किया ओलंपिक में प्रतिनिधित्व
महज 16 साल की उम्र में उषा 1980 को मास्को ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की धावक बनी और उषा ओलंपिक के ट्रैक इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं।
द ब्रिज
एशियाई खेलों में जीते रजत पदक
पीटी उषा ने 1982 के दिल्ली एशियाई खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर रेस में रजत पदक जीते थे।
द ब्रिज
ओलंपिक में बनाया राष्ट्रीय रिकार्ड
पीटी उषा के नाम पर अब भी 400 मीटर बाधा दौड़ में सर्वश्रेष्ठ समय (55.42 सेकेंड) निकालने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में बनाया था।
द ब्रिज
एशियन चैंपियनशिप में जीते पांच स्वर्ण पदक
पीटी उषा ने 1985 एशियन चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण पदक जीतते हुए धमाल मचा दिया था, ये एक प्रतियोगिता में किसी महिला एथलीट द्वारा सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड है।
द ब्रिज
Explore