भारत का पहला टेस्ट मैच

भारत ने 25 जून 1932 को इंग्लैंड के खिलाफ लाड्स में पहला मैच खेला था
द ब्रिज
भारत की कप्तानी
मैच में भारत की कप्तानी कनल सीके नायडू ने की थी
द ब्रिज
भारत को मिली थी हार
मैच में भारत पहले 189 और फिर दूसरी पारी में 187 रन पर ऑलआउट हो गई थी लेकिन भारत 158 रन से हार गया था
द ब्रिज
24 टेस्ट बाद मिली पहली जीत
भारत को टेस्ट में पहली जीत 20 साल और 24 टेस्ट के बाद मिली थी। जब भारत ने 10 फरवरी, 1952 को भारत ने इंग्लैंड को हराया था
द ब्रिज
अब तक 562 टेस्ट खेले
भारत ने अब तक 562 टेस्ट मैच खेले। जिसमें टीम ने 109 जीते और 180 हारे जबकि 169 ड्रॉ रहे हैं
द ब्रिज
अगला टेस्ट 1 जुलाई से
भारत अपना अगला टेस्ट मैच 1 जुलाई से इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेलेगा
द ब्रिज
Explore