ये हैं भारतीय क्रिकेट जगत के सबसे अमीर क्रिकेटर
सचिन तेंदुलकर
सचिन ने भले ही क्रिकेट से साल 2013 में संन्यास ले लिया हो लेकिन इनके पास संपत्ति अब भी 1115 करोड़ रूपये हैं। वर्तमान में इनके पास बीएमडब्ल्यू, लूमिनेस और रिलायंस जैसे बड़े ब्रांड के एंडोर्स है
द ब्रिज
एमएस धोनी
एमएस धोनी ने साल 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन आज उनकी लोकप्रियता उतनी ही है। जितनी पहले थी। आज के दौर में उनके पास 820 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं। उनके पास गो ड्डेडी, बूस्ट इंडिगो पेंट जैसे ब्रांड के एंडोर्स है।
द ब्रिज
विराट कोहली
विराट इस समय भारत के सबसे क्रिकेटर है। वर्तमान में उनकी संपत्ति 690 करोड़ रुपये हैं। उनके पास मिंत्रा,एमपीएल और बूस्ट जैसे बड़े ब्रांड के एंडोर्स है।
द ब्रिज
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली इस समय भारतीय क्रिकेट के अध्यक्ष है। उनके पास 380 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके पास फाॅचुन आइल, जेएसडब्ल्यू जैसे ब्रांड के एंडोर्स है।
द ब्रिज
वीरेंद्र सहवाग
सहवाग भी भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। यही कारण है कि उनके पास वर्तमान में 330 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं। उनके पास ऐडीडास, मायटीम इलेवन और हीरो मोटर्स कार्प के एंडोर्स है।
द ब्रिज
Explore