वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टाॅप एथलीट
द ब्रिज
अंजू बाॅबी जॉर्ज
अंजू बाॅबी ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लंबी कूद स्पर्धा में साल 2003 में कांस्य पदक, 2004 में चौथा स्थान जबकि 2007 में उन्होंने 9वां स्थान हासिल किया था।
द ब्रिज
विकास गौड़ा
विकास ने चैंपियनशिप के डिस्कस थ्रो स्पर्धा में साल 2007 में 9वां,2011 में 7वां, 2013 में 7वां और 2015 में 9वां स्थान हासिल किया।
द ब्रिज
मयूखा जॉनी
जाॅनी ने चैंपियनशिप के महिला लंबी कूद स्पर्धा में साल 2011 में 8वां स्थान हासिल किया था।
द ब्रिज
ललिता बाबर
ललिता ने चैंपियनशिप के 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में 2015 में 8वां स्थान हासिल किया था।
द ब्रिज
अनु रानी
अनु ने चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो स्पर्धा में साल 2019 में 8वां स्थान हासिल किया था।
द ब्रिज
Explore