सैम कुरन द्वारा रन आउट
जेसन राॅय का रन आउट
द ब्रिज
जेसन राॅय का रन आउट
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच में 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर नॉन स्ट्राइक पर खड़े जेसन रॉय रन लेने के लिए भागे और फिर वापस आने लगे, लेकिन वापसी में उन्होंने अपनी लाइन छोड़ दी और दूसरी लाइन में जाकर थ्रो के बीच में आ गए। रॉय की इस हरकत पर दक्षिण अफ्रीकी फील्डरों ने अपील की, इसे आउट ‘आब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ दिया गया।
द ब्रिज
ब्रैंडन टेलर हुए हिट विकेट
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के दूसरे वन-डे में टेलर 46 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी बांग्लादेश के गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने बाउंसर गेंद फेंकी जिसे बल्लेबाज ने खेलने की कोशिश नहीं की और बैठकर गेंद को विकेटकीपर के पास जाने दिया। लेकिन जैसे ही टेलर बैठने के बाद अपने क्रीज पर खड़े हुए वैसे ही उनका बल्ला स्टंप पर जा लगा।
द ब्रिज
हेनरी निकोलस हुए कैच आउट
तीसरे टेस्ट में हेनरी निकोलस को इंग्लैंड के बाए हाथ के स्पिनर जैक लीच बॉलिंग कर रहे थे। धीमी पारी खेलने से ऊब चुके निकोलस स्पिनर की गेंद पर आगे बढ़कर खेलने आए और गेंद को हिट कर दिया। गेंद नॉन स्ट्राइकर पर खड़े डेरिल मिशेल की ओर तेजी से गई। नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज ने बचने के लिए अपना बैट आगे कर दिया और गेंद बल्ले से लगकर सीधे एलेक्स हेल्स के हाथों में समा गई।
द ब्रिज
पुजारा का रन आउट
यह घटना इंग्लैंड और भारत के टेस्ट की है। जब पुजारा क्रीज से बाहर निकले और शॉर्ट लेग की तरफ फ्लिक किया। शॉर्ट लेग पर मुस्‍तैद ओली पोप ने तुरंत गेंद विकेटकीपर बेन फोक्‍स के पास फेंकी, जिन्‍होंने तुरंत गिल्‍लियां बिखेर दी। पुजारा आराम से क्रीज में पहुंच सकते थे, लेकिन उनका बल्‍ला क्रीज के बाहर अटक गया और वह अनोखे अंदाज में रनआउट हो गए।
द ब्रिज
Explore