वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 महिला खिलाड़ी
- शिवम मिश्रा
द ब्रिज
मिताली राज
मिताली राज ने अपने वनडे करियर में 50.68 की प्रभावशाली औसत से 7805 रन बनाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने करियर में कुल 7 शतक और 64 अर्धशतक बनाए हैं।
द ब्रिज
शार्लेट एडवर्ड्स
शार्लेट एडवर्ड्स ने कुल 191 मैचों की 180 पारियों में 38.16 की औसत से 5992 रन बनाए हैं, जिसमे उनके 9 शतक और 46 अर्धशतक शामिल है।
द ब्रिज
स्टेफनी टेलर
स्टेफनी टेलर ने अपने करियर के दौरान 145 मैच खेलते हुए 5298 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 171 रनों का रहा है। वहीं उनका औसत में 44.15 रहा है।
द ब्रिज
सूजी बेट्स
सूजी बेट्स ने 142 एक दिवसीय मैचों में 5045 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है। बेट्स ने 41.01 के औसत के साथ 12 शतक और 28 अर्द्धशतक भी जड़े हैं।
द ब्रिज
बेलिंडा क्लार्क
बेलिंडा क्लार्क ने अपने 15 साल के करियर में 118 वनडे खेलते हुए 47.49 की सराहनीय औसत के साथ 4844 रन बनाए हैं।