टेनिस
Chennai Open 2022: जर्मनी की मारिया से भिड़ेंगी अंकिता रैना, करमन कौर का पेक्वेट से होगा सामना
भारत की बेहतरीन खिलाड़ियों में से अंकिता रैना का मुख्य ड्रा के पहले दौर में सामना जर्मनी की ततयाना मारिया से होगा।
सोमवार से शुरू होने वाली चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट में भारत की बेहतरीन खिलाड़ियों में से अंकिता रैना का मुख्य ड्रा के पहले दौर में सामना जर्मनी की ततयाना मारिया से होगा।
विश्व रैंकिंग में 139 वें स्थान पर काबिज रैना और रैंकिंग के मामले में देश की दूसरी शीर्ष खिलाड़ी करमन कौर थांडी को वाइल्ड कार्ड से मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिला है। विश्व रैंकिंग में 365वें स्थान पर जगह बनाने वाली करमन के सामने पहले दौर में फ्रांस की आठवीं वरीयता प्राप्त क्लो पेक्वेट (विश्व रैंकिंग 111) की चुनौती होगी।
चेन्नई में पहली बार आयोजित हो रहे डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट का ड्रॉ शनिवार को निकाला गया। दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी शीर्ष वरीय एलिसन रिस्के अमृतराज (अमेरिका) पहले दौर में अनास्तासिया गासानोवा से भिड़ेंगी।
इसके अलावा पहले दौर में क्यिांग वांग बनाम यानिना विकमेयर, माग्दा लिनेट बनाम मोयुका उचिजिमा, रेबेका मारिनो बनाम एना ब्लिंकोवा, क्लो पैकेट बनाम करमन कौर थांडी, तत्याना मारिया बनाम अंकिता रैना, रेबेका पीटरसन बनाम विक्टोरिया जिमेनेज कैसिंत्सेवा और वारवरा ग्रेचेवा बनाम क्लालिफायर के मुकाबले होंगे।