टेनिस
Chennai Open 2022: कर्मन कौर ने फ्रांस की क्लो पेकेट को हराते हुए दूसरे दौर में बनाई जगह
चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में भारतीय टेनिस खिलाड़ी कर्मन कौर थांडी ने कड़े मुकाबले में फ्रांस की क्लो पेकेट को हराते हुए महिला एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में अपनी जगह बना ली हैं। कर्मन कौर ने एसडीएटी स्टेडियम के हार्ड कोर्ट पर आठवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस की खिलाड़ी को 2 घंटे 35 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-3 से शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
वाइल्ड कार्ड के जरिए टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाने वाली कर्मन का दूसरे दौर में सामना 2014 की विंबलडन फाइनलिस्ट कनाडा की यूजिनी बुकार्ड से होगा।
कर्मन की करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग (196) साल 2018 में हासिल की थी। जिसके बाद चोटों और कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन लगने के बाद वह कोर्ट से काफी समय तक दूर रहीं। जिसके चलते उनकी रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली।
बता दें कर्मन के दूसरे दौर में पहुंचे के बाद अब भारत की शीर्ष महिला एकल टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना का मुकाबला मंगलवार को जर्मनी की चौथी वरीयता प्राप्त तात्याना मारिया से होगा।