टेनिस
Chennai Open 2022: कर्मन की हार के साथ एकल वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त
कर्मन की हार से पहले देश की नंबर एक एकल महिला खिलाड़ी अंकिता रैना मंगलवार को पहले दौर में ही ततजाना मारिया से हार चुकी हैं।
चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को हुए एकल प्री- क्वार्टर फाइनल में भारत की कर्मन कौर थांडी को कनाडा की यूजिनी बूचार्ड से हार का सामना करना पड़। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत की चुनौती खत्म हो गई हैं।
विश्व रैंकिंग की पांचवें स्थान पर रह चुकी बूचर्ड ने दूसरे दौर का यह मुकाबला 6-2, 7-6 से जीता। मुकाबले में कर्मन बूचर्ड के अनुभव के टिक न सकी और हार को झेलते हुए बाहर हो गई।
कर्मन ने पहले सेट को गंवाने के बाद विम्बलडन की पूर्व उपविजेता को कड़ी टक्कर दी। चौबीस साल की भारतीय खिलाड़ी ने 2-2 से सेट बराबर होने के बाद लगातार तीन सेट जीतकर उम्मीदें जगा दी थी लेकिन बुचार्ड ने वापसी कर स्कोर 6-6 किया। जिसके बाद विरोधी खिलाड़ी ने करमन को कोई मौका नहीं दिया और 7-2 से इसे जीतने के साथ मैच अपने नाम कर लिया।
कर्मन की हार से पहले देश की नंबर एक एकल महिला खिलाड़ी अंकिता रैना मंगलवार को पहले दौर में ही ततजाना मारिया से हार चुकी हैं।
बता दें एकल में हार के बाद युगल वर्ग में भी अंकिता को निराशा हाथ लगी है। अनास्तासिया गासानोवा और ओक्साना सेलेकमेतेवा की जोड़ी ने अंकिता रैना और रोजली वान डेर होक की जोड़ी को 6-1, 6-4 से हरा दिया।