टेनिस
सानिया मिर्जा और पाविच की जोड़ी विंबलडन के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारत की बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी सानिया पहले ही घोषणा कर चुकी है कि यह उनके करियर का आखिरी सत्र है
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के खिलाड़ी मैट पाविच की जोड़ी रविवार को विंबलडन के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।
छठी वरीयता प्राप्त सानिया और पाविच की जोड़ी को दूसरे दौर के मैच में क्रोएशिया के खिलाड़ी इवान डोडिग और ताइवान की खिलाड़ी लतीशा चान की जोड़ी से वॉकओवर मिला।
इससे पहले सानिया और पाविच ने शुरुआती दौर में स्पेन के डेविड वेगा हर्नांडेज और जॉर्जिया की नतेला जालामिइजे की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-6 से हराया था।
क्वार्टर फाइनल में आज इस जोड़ी के सामने जॉन पीयर और गैब्रिएला डाब्रोवस्की की ऑस्ट्रेलियाई-कनाडाई जोड़ी होगी।
भारत की बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी सानिया पहले ही घोषणा कर चुकी है कि यह उनके करियर का आखिरी सत्र है।बता दे महिला युगल में वह चेक गणराज्य की जोड़ीदार लूसी हरडेका के साथ शुरुआती दौर में हार गई थीं।