Begin typing your search above and press return to search.

टेनिस

हार के साथ खत्म हुआ सानिया मिर्जा का विंबलडन करियर, मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में खेला अंतिम मुकाबला

भारतीय खिलाड़ी के पास मिक्सड डबल्स में करियर स्लैम जीतने का यह आखिरी मौका था, लेकिन वें यहाँ चूक गई

Sania Mirza and Mate Pavic
X

सानिया मिर्जा और मैट पाविक

By

Amit Rajput

Published: 7 July 2022 8:39 AM GMT

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार मैट पाविक के साथ बुधवार को अपने विंबलडन (Wimbledon) करियर का अंतिम मैच खेला। वें और उनके जोड़ीदार पाविक मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में गत चैंपियन नील स्कूप्स्की और देसिरा क्राव्स्की 6-4, 5-7, 4-6 से हार गये। इस हार के साथ उनका मिक्स्ड डबल्स में खिताब जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। बता दें कि सानिया ने पहले घोषणा की थी कि वह मौजूदा सत्र के अंत में खेल से संन्यास ले लेंगी।

यह मिक्सड डबल्स में ऑल इंग्लैंड क्लब में सानिया मिर्जा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले वह साल 2011, 2013 और 2015 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं। विंबलडन का मिक्सड डबल्स का ताज सानिया की ट्रॉफी कैबिनेट में नहीं है। भारतीय खिलाड़ी के पास मिक्सड डबल्स में करियर स्लैम जीतने का यह आखिरी मौका था, लेकिन वें यहाँ चूक गई।

वही आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने महेश भूपति के साथ 2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2012 फ्रें ओपन का खिताब जीता था। वही ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ उन्होंने 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीता था।

Next Story
Share it