Begin typing your search above and press return to search.

टेनिस

Watch Video: मैच के दौरान खिलाड़ी ने गुस्से में की तोड़ फोड़ - Watch Video

मैच के दौरान लगातार पाइंट गंवाने से खिला​ड़ी इतने गुस्से में आ गया कि उसने एक के बाद एक कई रैकेट तोड़ डाले

Alexander Bublik
X

अलेक्जेंडर बबलिक 

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 9 Feb 2023 2:17 PM GMT

'ओपन सुद दी फ्रांस' टेनिस प्रतियोगिता के दौरान एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। दरअसल मैच के दौरान लगातार पाइंट गंवाने से खिला​ड़ी इतने गुस्से में आ गया कि उसने एक के बाद एक कई रैकेट तोड़ डाले। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर टेनिस प्रेमियों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रूस में जन्मे और कजाकिस्तान की ओर से इस टूर्नामेंट में खेल रहे 25 वर्षीय अलेक्जेंडर बबलिक पहला सेट 4-6 से गंवा बैठे थे, इसके बाद उन्होंने टाई-ब्रेक में दूसरा सेट 7-6(12) से जीत लिया, जिससे तीन मैच प्वाइंट बचाये।। तीसरे सेट में एक समय उन्हें 4-2 की लीड मिली हुई थी, लेकिन यहां उन्होंने लीड गंवाई और फिर टाई ब्रेकर में 6-7(3) से हार गए। इस तरह वह इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही बाहर हो गए। उन्हें फ्रेंच खिलाड़ी ग्रेगोयर बार्रेरे ने हराया। बबलिक ने 14 डबल फाल्ट के साथ मैच समाप्त किया और यह उनकी यह लगातार सातवीं हार थी। बता दें कि अलेक्जेंडर बबलिक हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे।

वर्ल्ड नंबर 50 एलेक्जेंडर बबलिक ने पिछली बार यह टूर्नामेंट जीता था। 25 वर्षीय बबलिक को यहां पहले राउंड में ही ऐसी टक्कर मिली, जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी। छठी वरीयता प्राप्त बबलिक जब हार की कगार पर खड़े थे और गुस्से में उन्होंने पहला रैकेट तोड़ा तो टेनिस कोर्ट में मौजूद दर्शकों ने उनकी हुटिंग की। इसके बाद बबलिक अपने बैग के पास गए और वहां से एक के बाद एक दो रैकेट और उठाकर तोड़ डाले। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

और यह पहला मक्का नहीं है जिसमें हमने स्टार खिलाड़ी को आपा खोते देखा है, पिछले साल के मोसेले ओपन के फाइनल में एक महत्वपूर्ण पाइंट के दौरान, बुब्लिक ने अपने रैकेट को उल्टा कर दिया और गेंद को हिट करने के लिए हैंडल का उपयोग किया था और और वह जल्द ही लोरेंजो सोनेगो से वह मैच हार गए थे।

Next Story
Share it