Begin typing your search above and press return to search.

टेनिस

महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा को हुआ कैंसर

दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ने सोमवार को खुलासा किया कि वह गले और स्तन के कैंसर से पीड़ित हैं

martina navratilova tennis
X

मार्टिना नवरातिलोवा

By

Bikash Chand Katoch

Published: 3 Jan 2023 8:50 AM GMT

दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने सोमवार को खुलासा किया कि वह गले और स्तन के कैंसर से पीड़ित हैं। एकल और युगल में कुल 59 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं मार्टिना नवरातिलोवा को खेल के दिग्गजों में गिना जाता है। मार्टिना नवरातिलोवा ने विमन टेनिस एसोसिएशन को दिए अपने बयान में कहा है, ''ये मेरे लिए डबल झटका है, गंभीर भी हो सकता है। लेकिन फिर भी इसे ठीक किया जा सकता है। मैं एक अच्छा और अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रही हूं। थोड़े वक्त के लिए मुझे इससे बहुत परेशानी होने वाली है लेकिन मैं इसका डटकर मुकाबला करूंगी और लड़ूंगी।''

चेक गणराज्य में जन्मी मार्टिना नवरातिलोवा 1981 में अमेरिकी नागरिक बन गई थीं। वह 2010 में भी स्तन कैंसर को मात दे चुकी हैं। मार्टिना नवरातिलोवा ने बताया कि कैंसर पहले चरण में है और उनका इलाज अगले हफ्ते होगा। मार्टिना नवरातिलोवा को कैंसर का पहली बार नवंबर की शुरुआत में डब्ल्यूटीए फाइनल के दौरान पता चला था जब वह अपनी गर्दन में सूजन से परेशान थीं। मार्टिना नवरातिलोवा की प्रतिनिधि मैरी ग्रीनहैम ने कहा, "मार्टिना ने फोर्थ वर्थ में डब्ल्यूटीए फाइनल के दौरान अपनी गर्दन में बढ़े हुए लिम्फ नोड को देखा। जब यह कम नहीं हुआ, तो बायोप्सी के लिए गई, जहां उन्हें गले के कैंसर और स्तन कैंसर दोनों के बारे में पता चला।''

मार्टिना नवरातिलोवा टेनिस चैनल के लिए आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन में काम नहीं करेंगी, लेकिन निकट भविष्य में जूम वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था करने पर विचार कर रही हैं।

Next Story
Share it