टेनिस
सानिया मिर्जा ने अपने क्रोएशियाई जोड़ीदार के साथ विंबलडन के मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में बनाई जगह
गौरतलब है कि सानिया मिर्जा का यह आखिरी बिबलंडन है
इंग्लैंड में चल रहे साल के तीसरे टेनिस ग्रैंडस्लैम विंबलडन में भारतीय टेनिस सानिया मिर्जा का मिक्स्ड डबल्स में शानदार प्रदर्शन जारी है। सानिया ने सोमवार को अपने जोड़ीदार क्रोएशिया के मैट पाविक के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सानिया ने पहली बार बिबंलडन की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में सेमीफाइनल में जगह बनाई है। गौरतलब है कि सानिया मिर्जा का यह ग्रैंडस्लैम आखिरी ग्रैंडस्लैम है।
क्वार्टरफाइनल में सानिया मिर्जा और मैट पाविक का सामना पीयर्स और डाब्रोवस्की से हुआ। इन दोनों ने खुद से बेहतर वरीयता वाली जोड़ी के खिलाफ शुरुआत से ही बेहतरीन खेल दिखाया। पहला सेट सानिया-पेविक की जोड़ी ने 6-4 के अंतर से अपने नाम किया। हालांकि, दूसरे सेट में उन्हें 3-6 के अंदत से हार का सामना करना पड़ा। तीसरा और निर्णायक सेट बेहद रोमांचक रहा। अंत में सानिया-पेविक की जोड़ी ने 7-5 के अंतर से जीत हासिल की और मैच भी अपने नाम किया।
सेमीफाइनल में सानिया और पेविक की जोड़ी का सामना दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा। यह मैच दूसरी वरीयता प्राप्त सीड्स डिजारे-नील स्कुपस्की और सातवीं वरीयता प्राप्त जेलेना ओस्टापेंको-रॉबर्ट फराह की जोड़ी के बीच है। सानिया ने महिला युगल वर्ग में भी भाग लिया था, लेकिन उन्हें और उनकी चेक गणराज्य की जोड़ीदार लूसी ह्रादेका को पहले मैच में ही हार कर बाहर होना पड़ा था। यह मैच सानिया-ह्रादेका ने मैगडालेना फ्रेच-बेट्रिज हेडेड माइया के खिलाफ गंवाया था।