Begin typing your search above and press return to search.

टेनिस

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, दुबई में खेलेंगी आखिरी टूर्नामेंट

सानिया इस महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने अंतिम प्रमुख मुकाबले में हिस्सा लेंगी।

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, दुबई में खेलेंगी आखिरी टूर्नामेंट
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 7 Jan 2023 9:23 AM GMT

भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने आखिरकार संन्यास लेने का फैसला ले लिया हैं। सानिया ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐलान किया कि अगले महीने दुबई में आयोजित हो रहा डबल्यूटीए 1000 इवेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

छह ग्रैंड स्लैम की विजेता रह चुकी सानिया ने 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल का ताज हासिल किया था। अब वह इस महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने अंतिम प्रमुख मुकाबले में हिस्सा लेंगी।

इंटरव्यू के दौरान सानिया मिर्जा ने कहा, "मैं डबल्यूटीए फाइनल के ठीक बाद रुकने वाली थी। हम डबल्यूटीए फाइनल में जगह बनाने जा रहे थे, लेकिन यू.एस. ओपन से ठीक पहले मेरी कोहनी में चोट लग गई थी। इसलिए मुझे हर चीज से हाथ खींचना पड़ा।" उन्होंने कहा, "मुझे अपनी शर्तों पर काम करना पसंद है। मैं चोट से मजबूर नहीं होना चाहती थी। इसलिए मैं ट्रेनिंग ले रही हूं।"

खास बात है कि सानिया मिर्जा डबल्यूटीए एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थीं। इसके बाद 2007 तक वह टॉप 30 में पहुंच गईं थीं। उनके करियर में नंबर 27 उनके करियर की सबसे ऊंची रैंकिंग रही हैं।

गौरतलब है कि कलाई की चोट के बाद सानिया ने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ युगल साझेदारी की थी। दोनों ने 14 खिताब जीते, जिसमें विंबलडन, यूएस और ऑस्ट्रेलियन ओपन शामिल हैं।

Next Story
Share it