टेनिस
सानिया ने अपने आखिरी विंबलडन ग्रैंडस्लैम में मिक्स्ड डबल्स के दूसरे राउंड में बनाई जगह
सानिया महिला डबल्स में चेक गणराज्य की लूसी राडेका के साथ पहले राउंड में ही हार गई थी
इंग्लैंड में चल रहे साल के तीसरे टेनिस ग्रैंडस्लैम विंबलडन में सानिया मिर्जा ने महिला डबल्स में हारने के बाद मिक्स्ड डबल्स में वापसी की। जहां उन्होंने अपने जोड़ीदार क्रोएशिया के मेट पाविच के साथ मिक्स्ड डबल्स के दूसरे राउंड में जगह बना ली है। उन्होंने पहले दौर में 6-4, 3-6, 7-6 से जीतकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
सानिया और उनके जोड़ीदार का सामना डेविड वेगा हर्नांडिज और नटेला डी की जोड़ी से हुआ। जहां पहले सेट में सानिया और उनके जोड़ीदार ने शानदार खेल दिखाया और पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरे सेट में डेविड वेगा हर्नांडिज और नटेला डी ने वापसी की और दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया। हालांकि तीसरे सेट में एकबार फिर सानिया और उनके जोड़ीदार ने जबरदस्त खेल दिखाकर तीसरा और निर्णायक सेट 7-6 से अपने नाम कर लिया।
गौरतलब है कि 35 वर्षीय सानिया मिर्जा ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस टेनिस सत्र के बाद वो खेल को अलविदा कह देंगी। इस साल सानिया महिला डबल्स में चेक गणराज्य की लूसी राडेका के साथ पहले राउंड में ही हार गई थी। उस मैच के बाद सानिया भावुक नजर आई थी और उन्होंने कहा कि वो विंबलडन को हमेशा याद करेंगी लेकिन समय के साथ आगे बढ़ना होता है और कुछ अन्य चीजों को भी जिंदगी में प्राथमिकता देनी होती है।