टेनिस
भारत के रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, पहली बार फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लेम के सेमीफाइनल में किया प्रवेश
रोहन बोपन्ना ने पहली बार 2008 में फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था।
भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने सोमवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने जोड़ीदार मिडेलकूप के साथ ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार फ्रेंच ओपन के पुरूष युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन किया और ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और फिनलैंड के हेनरी हेलियोवारा से पहला सेट हारने के बाद 4-6, 6-4, 7-6 एक जोरदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला दो घंटे 4 मिनट चला। इस जीत के साथ ही 16वीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई।
रोहन बोपन्ना का बेस्ट प्रदर्शन
रोहन बोपन्ना ने पहली बार 2008 में फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था। वह तब से हर साल पुरुष युगल इवेंट में उतरे हैं लेकिन कभी भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचे थे। उनका बेस्ट प्रदर्शन 2011, 2016, 2018 और 2021 में आया था, जब वे अपने जोड़ीदार के साथ क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे थे। अब पहली बार टेनिस ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
सेमीफाइनल में रोहन बोपन्ना और मैटवे मिडेलकूप की जोड़ी का सामना जीन-जूलियन रोजर और मार्सेलो अरेवलो से होगा। यह मुकाबला 2 जून को खेला जाएगा। 12वीं वरीतया प्राप्त इस जोड़ी ने डेविड वेगा हर्नांडेज और राफेल माटोस पर 7-6, 6-3 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं।